टिकटोक विडियोज और रील्स के माध्यम से सोशल मीडिया पर फेमस हुई अंजली अरोड़ा जो अपनी मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुंची है जहां उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही एक रियलिटी टीवी शो भी कर लिया जो की काफी पॉपुलर हुआ जिसके चलते वे काफी कारणों से सुर्खियों में भी आई और इस शो की वजह से उन्हें एक अलग पहचान मिली जो को उनके करियर को आगे बढ़ाने में भी काफी मदद करेगी।
रियलिटी शो ‘लॉकअप’ से मिली अलग पहचान

अंजली अरोड़ा ने हाल ही में ‘लॉकअप’ नामक एक रियलिटी शो किया जिसे कंगना रनौत होस्ट करती थी। अंजली शो में फर्स्ट रनर अप रही। यह शो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा इसमें हमने देखा की अंजली ने अपने बहुत से पर्सनल राज़ो पर से पर्दा उठाया था जिसकी वजह से वे काफी चर्चित भी हुई थी लेकिन उन सबकी वजह से अंजली की इमेज पर जो दाग लगे हुए थे वे धीरे धीरे साफ हुए और लोगों ने उन्हें पसंद करना शुरू किया जो कि उनके आने वाले जीवन के लिए बेहतर होगा।
‘लॉकअप’ के दौरान मुन्नवर के साथ जोड़ा गया अंजली का नाम

बता दें कि शो में सब काफी समय तक एक दूसरे के साथ रहे। उसके चलते अंजली ने बहुत से दोस्त बनाए जिनके वे काफी करीब हुई उन दोस्तो में से एक है मुन्नवर। इनकी नजदीकियों के चर्चे शो में भी थे और बाहर भी। इनको साथ देखकर साफ कहा जा सकता था की दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए फिलिंग्स है लेकिन जैसे ही शो खत्म हुआ और अंजली बाहरी दुनिया से रूबरू हुई तो उन्हे पता चला कि मुन्नवर की गर्लफ्रैंड है और फिर अंजली ने उनसे दूरियां भी बना ली।
जब अंजली ने किया अपने ही रिश्तेदारो के तानों का सामना

यह तो हम सब भी जानते है कि हम जो काम करते हैं वह सबको पसंद आए ऐसा जरूरी नही होता ऐसा ही कुछ हमारी अंजली के साथ भी हुआ। अंजली जब शॉर्ट विडियोज बनाती थी तब उनके रिश्तेदार अंजली के पैरेंट्स को ताना मार कर जाते थे की आपकी बेटी सोशल मीडिया पर कैसा भद्दा डांस करती हैं और भी बहुत तंज कसते थे लेकिन अंजली के माता पिता ने किसी की भी नही सुनी और अपनी बेटी को पूरा सपोर्ट किया जिस वजह से आज वे इस मुकाम पे है जिसे मैच कर पाना आम बात नही होगी और अब वे ही रिश्तेदार अंजली की तारीफ करते नही थकते और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब होते रहते हैं। अंजली ने इस स्टेज तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और उम्मीद है वे काफी अच्छा प्रदर्शन भी करेंगी।