बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आज जितने भी कलाकार है वे सभी अपनी मेहनत की वजह से ही सफल बन पाए। बता दे अधिकतर एक्टर्स अपने फैमिली बैकग्राउंड की वजह से इंडस्ट्री में आए और उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई वहीं कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो बेहद ही कड़े संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंचे। आज हम ऐसे पांच एक्टर्स की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री तक के सफर को हम सभी के साथ साझा किया और सभी ने अपने जीवन में बहुत ही उतार चढ़ाव देखे जिसके बाद मेहनत करके धीरे-धीरे उन्होंने यह सफलता हासिल की।
मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद जाने-माने और लोकप्रिय अभिनेता रह चुके हैं उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान हमें बताया कि मुंबई में जब वे अपने सपने पूरे करने आए थे तब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी जिसके चलते में फुटपाथ पर सो जाया करते थे और उनके पास खाने के लिए भी कुछ नही होता था। बहुत मेहनत करके वे इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके है और लोग उनकी काफी प्रशंसा भी करते हैं।
शाहरुख खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान बहुत ही छोटी जगह से अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई शहर आए थे। शाहरुख के माता-पिता उन्हें बहुत ही कम उम्र में अकेला छोड़ कर चले गए थे जिसके बाद शाहरुख ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने कड़े संघर्ष करके अपने करियर की शुरुआत एक धारावाहिक से की थी जिसमें लोगों ने उनके काम को काफी पसंद किया और देखते ही देखते फिल्मों में उन्हें काम मिलने लगा और उन्हें नई पहचान मिली।
रजनीकांत

रजनीकांत जो तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके हैं दरअसल वे तमिल या तेलुगु परिवार से संबंधित नहीं है वे एक छोटे से मराठी परिवार में जन्मे थे। जब उनका नाम शिवाजीराव गायकवाड था और एक बड़े डायरेक्टर ने उन्हें रजनीकांत नाम दिया। रजनीकांत को फिल्मों के शुरुआती दौर में बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता था क्योंकि फिल्मों के प्रोड्यूसर उन्हें पैसे देने तक से मना कर देते तब उन्होंने ठानी थी कि एक दिन वे बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे जो उन्होंने करके भी दिखाया।
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद ही खूबसूरत और शानदार अदाकारा है उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्मों से नवाजा। हालांकि उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें उनकी सूरत को लेकर काफी चीजों का सामना करना पड़ा जिसके चलते उन्हें फिल्मों में नहीं लिया जाता था और उनकी जगह दूसरी एक्टर्सेज को काम मिल जाता था। जब उन्होंने शाहरुख के साथ अपनी डेब्यू फिल्म की तब लोगों ने उनके काम की काफी प्रशंसा की जिसके बाद धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा और आज वे इतनी लोकप्रिय है।
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने लगभग हर फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है साथ ही उन्हें काफी पसंद भी किया गया लेकिन प्रियंका ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर से पर्दा उठाया था कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का बहुत बड़ा प्रचलन था जिसके चलते बाहरी एक्टर को काम मिलना बहुत मुश्किल हो जाता था लेकिन प्रियंका ने अपनी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया जहां उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे और अब तो वे हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने कदम जमा चुकी है।