15 हज़ार करोड़ के आलीशान घर में आराम फ़रमाते है मुकेश अम्बानी, इन 8 चीजों की वजह से है एंटीलिया की अलग पहचान

मुकेश अंबानी जिनका नाम देश के और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है साथ ही इनकी रिलायंस डिजिटल कंपनी भी भारत में काफी ज्यादा प्रचलित है जिसके चलते इन्होंने देश में सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में नंबर वन का खिताब भी पाया हुआ है। अंबानी परिवार बेहद ही आलीशान जिंदगी व्यतीत करता है जिसके चलते वे बहुत ही बड़ी इमारत में रहते हैं जिसके कुछ हिस्से हम आपको आगे आर्टिकल में दिखाने वाले हैं।

‘एंटीलिया’ का है खास मतलब

15 करोड़ के आलीशान घर में आराम फ़रमाते है मुकेश अम्बानी, इन 8 चीजों की वजह से है एंटीलिया की अलग पहचान

मुकेश अंबानी जिस इमारत में रहते हैं उसका नाम ‘एंटीलिया’ है जो कि अपने आप में काफी खास है। बता दे यह अंटार्कटिक महासागर के एक द्वीप का नाम है जो इसे काफी खास बनाता है साथ ही अंबानी परिवार की शान को बरकरार रखता है और लोगों के आकर्षण का केंद्र है भी है।

इमारत में है कुल 27 मंजिल

15 करोड़ के आलीशान घर में आराम फ़रमाते है मुकेश अम्बानी, इन 8 चीजों की वजह से है एंटीलिया की अलग पहचान

मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ जिस इमारत में रहते हैं उसमें कुल 27 मंजिल है जो देश की सबसे बड़ी इमारतों में से एक है इमारत में एक से बढ़कर एक सुविधाएं हैं जो लोगों में उनकी पहचान और सम्मान को बढ़ाने के लिए काफी है और एंटीलिया देश के सबसे ऊंची इमारतों में से एक है।

4 लाख वर्ग मीटर में फैली है ईमारत

15 करोड़ के आलीशान घर में आराम फ़रमाते है मुकेश अम्बानी, इन 8 चीजों की वजह से है एंटीलिया की अलग पहचान

मुकेश अंबानी की एंटीलिया कुल 4 लाख वर्ग मीटर में फैली है जो दुनिया की सबसे बड़ी इमारतों में से दूसरे नंबर पर है बता दे पहले नंबर पर ब्रिटेन की महारानी का बैंकीघम पैलेस है और अब दूसरे नंबर पर अंबानी की एंटीलिया है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।

एंटीलिया को बनाने में लगे 4 साल

15 करोड़ के आलीशान घर में आराम फ़रमाते है मुकेश अम्बानी, इन 8 चीजों की वजह से है एंटीलिया की अलग पहचान

खबरों के अनुसार अंबानी को इस इमारत को खड़ा करने में कुल 4 साल लग गए थे उन्होंने 2006 में इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया था और यह 2010 में पूरी तरह से बनकर तैयार हुई थी जिसके बाद अंबानी अपने परिवार के साथ इसमें रहने लगे और अपने लिए उन्होंने इसमें अनेक सुविधाएं रखवाई।

बनाने में लगी कुल 15 हजार करोड़ की लागत

15 करोड़ के आलीशान घर में आराम फ़रमाते है मुकेश अम्बानी, इन 8 चीजों की वजह से है एंटीलिया की अलग पहचान

अंबानी की इस इमारत की लागत लगभग 15 हजार करोड की बताई जाती है जो दुनिया की सबसे महंगी इमारतों में से एक है यह सब मुकेश अंबानी ने अपनी मेहनत के द्वारा हासिल किया और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए वह इस मुकाम पर पहुंचे।

सबसे बड़ा पार्किंग स्लॉट

15 करोड़ के आलीशान घर में आराम फ़रमाते है मुकेश अम्बानी, इन 8 चीजों की वजह से है एंटीलिया की अलग पहचान

मुकेश अंबानी का पार्किंग स्लॉट इतना बड़ा है कि उसमें 160 से ज्यादा गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकती है खबरों के अनुसार एंटीलिया का छठा फ्लोर गाड़ियों की पार्किंग के लिए रखा गया है जिसमें सारी गाड़ियां एक साथ खड़ी होती है और इमारत के सातवीं मंजिल पर गाड़ियों की सर्विस की जाती है।

600 नौकर करते है एकसाथ काम

15 करोड़ के आलीशान घर में आराम फ़रमाते है मुकेश अम्बानी, इन 8 चीजों की वजह से है एंटीलिया की अलग पहचान

जैसा कि हम ने बताया कि अंबानी जिस इमारत में रहते हैं वह कुल 27 मंजिल की है जिसके चलते उसमें 600 नौकर एक साथ काम करते हैं और वे कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि काफी पढ़े लिखे लोग होते हैं जिनकी एक महीने की सैलरी दो लाख से शुरू होती है और वे काफी अनुशासित होते हैं।

तीन हैलीपेड के लिए बड़ी छत

15 करोड़ के आलीशान घर में आराम फ़रमाते है मुकेश अम्बानी, इन 8 चीजों की वजह से है एंटीलिया की अलग पहचान

मुकेश अंबानी के पास एक या दो नहीं बल्कि तीन हेलीपैड है जिसके लिए उन्होंने काफी बड़ी छत बनवाई हुई है जो एक साथ उनकी छत पर खड़े रह सकते हैं जिसके चलते कहा जा सकता है कि एंटीलिया की खास पहचान है जिसमें अंबानी अपने परिवार के साथ अपना समय बिताते हैं।

About Krishna Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *