आए दिन देखते हैं बॉलीवुड के किसी न किसी हीरो या हीरोइन का फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। और साथ ही साथ हम देखते हैं कि उनके फैंस उनके फोटोस एंड वीडियो को जबरदस्त लाइक देकर उन पर अपना प्यार बरपा देते हैं। पर कई मर्तबा हम देखते हैं कि बॉलीवुड को छोड़ लोग बाग छोटे पर्दे की एक्ट्रेस को भी काफी पसंद करते हैं। जिनमें कोई छोटे पर्दे पर विलेन का रोल निभाता है, कोई बहू का रोल निभाता है, कोई सास का रोड निभाता है। आज इसी कड़ी में हम बात करते हैं छोटे पर्दे के सीरियल “मन की आवाज प्रतिज्ञा की”। तो मै आपको बता दूं कि सीरियल में पूजा गौर ने प्रतिज्ञा का रोल निभाया है। और इस सीरियल में प्रतिज्ञा एक बहुत ही सीधी-सादी बहू का रोल निभाती है। यह मानो प्रतिज्ञा ने इस सीरियल में एक बिल्कुल संस्कारी बहू का रोल निभाया है।
प्रतिज्ञा ने छोटी ड्रेस पर दिखाई जबरदस्त बोल्डनेस

तो मै आपको बता दूं टीवी सीरियल “मन की आवाज प्रतिज्ञा” की प्रतिज्ञा ने हाल ही में अपनी कुछ फोटो शेयर किए जिनमें वह काफी बोल्ड नजर आ रही है। यह मानो उन्होंने अपना संस्कारी लुक छोड़कर बोल्ड लुक शो किया है। मैं आपको बता दूं यह फोटोस तब की है जब प्रतिज्ञा अपना वेकेशन मानने गई हुई थी। इन फोटोस में प्रतिज्ञा काफी जबरदस्त बोल्ड नजर आ रही है फोटोस में प्रतिज्ञा ने रेड कलर की टू पिस पहन रखी है। और रेड कलर में कुछ प्रिंट भी है साथ ही साथ फोटोस में प्रतिज्ञा समंदर में उतरती नजर आ रही है। जिसमें उन्होंने अपने आंखों पर चश्मा लगा रखा है। जिसे देख फैंस मदहोश होते जा रहे थे लग ही नहीं रहा था कि यह टीवी सीरियल “मन की आवाज प्रतिज्ञा” की बहू प्रतिज्ञा है।
छोटे पर्दे से पहचान मिली थी पूजा गोर(प्रतिज्ञा) को

अगर काम की बात करें तो पूजा गोर याने की प्रतिज्ञा अपने काम को लेकर काफी एक्टिव रहती है। और एक्टर्स ने छोटे पर्दे के सीरियल “मन की आवाज प्रतिज्ञा” में अपने शानदार अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। मैं आपको बता दूं इस सीरियल में प्रतिज्ञा ने बहू का रोल निभाया है और साथ ही साथ इस शो में कृष्णा के साथ उनकी प्रेम कहानी भी है। कृष्णा और प्रतिज्ञा की प्रेम कहानी को फैंस काफी पसंद करते हैं और इस शो की वजह से प्रतिज्ञा ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान मिली है। जिसे आज वह युवा दिलों की धड़कन बनी हुई है। हाल ही में पूजा गौर ने जो फोटो शेयर की है उसमे एक्टर्स ने एक अलग ही लुक शो किया है और अपने संस्कारी लुक से बोल्ड लुक की तरफ इशारा किया है।