अरशद वारसी ने फर्जी तरीके से कमाए 29 लाख रुपए, एक्टर बोले- स्टॉक्स के बारे में जीरो है नॉलेज

बॉलिवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी समेत 45 लोगों पर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सिक्योरिटीज मार्केट में ट्रेड करने पर बैन लगा दिया है,
रिपोर्ट के मुताबिक, SEBI को शिकायतें मिल रही थीं कि दो कंपनियां शेयरों की कीमतों के साथ हेरा-फेरी कर रही हैं, इनमें शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटिड और साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटिड का नाम शामिल पाया गया, दोनों कंपनियों पर आरोप है कि निवेशकों को यू्-ट्यूब पर भ्रामक वीडियो के जरिए गुमराह किया जा रहा था, एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता और उनकी पत्नी पर आरोप है, कि दोनों YouTube पर भ्रामक वीडियो के जरिए साधना ब्रॉडकास्ट और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटिड के शेयरों का प्रमोशन कर रहे थे और निवेशकों को गुमराह किया जा रहा था,

अरशद वारसी के फर्जी काम का यह है पूरा मामला….

अरशद वारसी ने फर्जी तरीके से कमाए 29 लाख रुपए, एक्टर बोले- स्टॉक्स के बारे में जीरो है नॉलेज

दरअसल, अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी (Maria Goretti) सहित 44 अन्य को YouTube चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करके दो कंपनियों के शेयर की कीमतों में हेरफेर करने के मामले में एक साल के लिए सिक्योरिटीज मार्केट  से प्रतिबंधित कर दिया गया है, 44 लोगों पर हुई कार्रवाई पीटीआई के मुताबिक, SEBI ने गुरुवार को अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स सहित 31 संस्थानों को सिक्योरिटीज मार्केट में कारोबार करने से बैन कर दिया है, नियामक ने यह कदम यूट्यूब चैनल पर निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो डालने के मामले में उठाया है, कंपनी के जिन प्रमोटरों को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित किया गया है उनमें श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण एम शामिल हैं, इसके अलावा नियामक ने यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो डालने के बाद इन कंपनियों को हुए गैरकानूनी लाभ के 41.85 करोड़ रुपये भी जब्त करने का आदेश दिया है, अभिनेता और उनकी पत्नी पर लगे गंभीर आरोप SEBI ने कहा कि इस मामले में अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये का लाभ कमाया, जबकि उनकी पत्नी को 37.56 लाख रुपये का लाभ हुआ है, सेबी को इस तरह की शिकायतें मिली थीं कि टीवी चैनल साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों के मूल्य में कुछ कंपनियों द्वारा हेराफेरी की जा रही है।

अरशद वारसी और उनकी पत्नी ने फर्जी जानकारी देकर लोगों को पैसा लगाने को कहा

अरशद वारसी ने फर्जी तरीके से कमाए 29 लाख रुपए, एक्टर बोले- स्टॉक्स के बारे में जीरो है नॉलेज

बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान अभिनेता अरशद वारसी इन दिनों पहले ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं अभी हाल ही में पता लगा है कि अरशद वारसी ने जुलाई, 2022 के दूसरी पखवाड़े के दौरान साधना के बारे में झूठे और भ्रामक वीडियो दो यूट्यूब चैनल ‘द एडवाइजर  और ‘मनीवाइज  पर डाले गए, इन वीडियो के बाद साधना के शेयर की कीमत और मात्रा में भारी उछाल देखने को मिला, इस अवधि में कुछ प्रमोटर्स शेयरधारकों, साधना के महत्वपूर्ण प्रबंधन स्तर पर बैठे लोगों और नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर्स ने बढ़े मूल्य पर शेयरों की बिकवाली की और मुनाफा कमाया, एक गुमराह करने वाले वीडियो में तो दावा किया गया था कि अदाणी ग्रुप द्वारा साधना ब्रॉडकॉस्ट का अधिग्रहण किया जाएगा।

About Krishna Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *