2 साल के बेटे के निधन से टूट गए थे सतीश कौशिक, फिर 56 की उम्र में दोबारा बने थे पिता

66 की उम्र में बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और आखिरी सांस ली, सतीश कौशिक के निधन की दुखद जानकारी उनके दोस्त व अभिनेता अनुपम खेर ने दी,सतीश कौशिक ने जहां ऑनस्क्रीन अलग अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीता तो वहीं ऑफस्क्रीन अपनी निजी जिंदगी में भारी दुख भी देखे, सतीश कौशिक के बेटे का निधन महज 2 वर्ष की आयु में हो गया था, जिसके बाद कपल पूरी तरह से टूट गया था, वहीं 56 की आयु में सतीश दोबारा एक बेटी के पिता बने थे,सतीश कौशिक की शादी साल 1985 में शशि से हुई थी, इसके बाद साल 1994 में दोनों के घर किलकारी गूंजी और बेटे शानू कौशिक का जन्म हुआ, हालांकि ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और साल 1996 में महज 2 वर्षीय शानू का निधन हो गया, बेटे के निधन से शशि और सतीश पूरी तरह से टूट गए थे, बता दें कि इसके बाद साल 2012 में सेरोगेसी की मदद से कपल के घर पर एक बार फिर किलकारी गूंजी और बेटी वंशिका का जन्म हुआ, सतीश कौशिख 56 की उम्र में दोबारा पिता बने थे, हालांकि अब 66 वर्ष की आयु में सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया और पत्नी- बेटी को इस दुनिया में अकेला छोड़ गए,

सतीश कौशिक ने कहा दुनिया को अलविदा

2 साल के बेटे के निधन से टूट गए थे सतीश कौशिक, फिर 56 की उम्र में दोबारा बने थे पिता

सतीश कौशिक का जन्म 1956 को हरियाणा में हुआ था,सतीश की शुरुआती पढ़ाई- लिखाई दिल्ली में हुई, दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में एडमिशन ले लिया और इसके बाद वह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग का कोर्स कर मुंबई के लिए निकल पड़े, साल 1983 में सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में कदम रखा, सतीश कौशिक सिर्फ एक दमदार एक्टर ही नहीं बल्कि एक उम्दा निर्देशक, प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रीन राइटर भी थे,

सतीश कौशिक ने किया कई फिल्मों में काम

2 साल के बेटे के निधन से टूट गए थे सतीश कौशिक, फिर 56 की उम्र में दोबारा बने थे पिता

बतौर निर्देशक सतीश कौशिक ने जहां रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है, मुझे कुछ कहना है, बधाई हो बधाई, तेरे नाम, क्योंकि, ढोल और कागज जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया तो बतौर एक्टर उन्होंने मिस्टर इंडिया, मोहब्बत, जलवा, राम लखन, जमाई राजा, अंदाज, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी, साजन चले ससुराल, दिवाना मस्ताना, परदेसी बाबू, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगा, राजा जी, आ अब लौट चलें, हम आपके दिल में रहते हैं, चल मेरे भाई, हद कर दी आपने, दुल्हन हम ले जाएंगे, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, गॉड तुस्सी ग्रेट हो और कागज सहित कई फिल्मों में दम दिखाया था.

About Krishna Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *