भांजी की शादी में सवा दो करोड़ का मायरा लेकर पहुंचे 4 किसान भाई, पिता-भाई नहीं थे, बहन का मायरा भरने पहुंचा पूरा गांव

राजस्थान के नागौर जिले में यह प्रथा जोरों से बढ़-चढ़कर चल रही है यहां पर आए दिन करोड़ों रुपए के मायरे भरे जा रहे हैं, आपको बता दें कि अभी कुछ ही समय पहले नागौर जिले के शिवपुरा गांव में 8 करोड़ ₹100000 का मायरा भरकर एक अलग ही मिसाल खड़ी की थी पर फिर एक बार चार भाइयों ने अपनी भांजी की शादी में सवा दो करोड़ का मायरा भरके एक और नई मिसाल खड़ी कर दी है, राजस्थान के नागौर जिले में मार्च के महीने में मैच 30 दिनों के अंतर में तीन शादियों ने एक अलग ही पहचान बटोरी है, लोग खबर पढ़कर एक दूसरे से पूछ रहे हैं ऐसा भी हो सकता है क्या सोशल मीडिया पर कमेंट्स का बाढ़ आ गया है पूरा सोशल मीडिया दो हिस्सों में बट गया है।

4 किसान भाइयों ने भांजी की शादी में सवा दो करोड़ का मायरा भरा

भांजी की शादी में सवा दो करोड़ का मायरा लेकर पहुंचे 4 किसान भाई, पिता-भाई नहीं थे, बहन का मायरा भरने पहुंचा पूरा गांव

नागौर जिले के एक छोटे से गांव धनापा में फिर एक बार चार भाइयों ने सवा दो करोड़ का मायरा भरके एक अलग ही मिसाल खड़ी की है, इस महीने में चार भाइयों ने सवा दो करोड़ रुपए खर्च किए हैं चारों मामा जब थाली में एक करोड़ 21 लाख नगद 84 तोला सोना और सवा किलो के चांदी के गहने लेकर पहुंचे तो वहां मौजूदा हर आदमी देखता ही रह गया, और देखकर तरह तरह की बातें करने लगे, आपको बता दें कि नागौर जिले में यह इस महीने में तीसरा सबसे बड़ा मायरा है इसे इससे पहले भी नागौर के कुछ गांव में ऐसे ऐसे मायरे भी भरे गए हैं जिनमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, भारतवर्ष में मायरे की शुरुआत हुई नागौर से ही हुई थी इसीलिए लोग इस प्रथा को बहुत ज्यादा मानते हैं और इसे बहुत ज्यादा बढ़ावा भी देते हैं।

इससे पहले भी वह मायरे जिन्होंने चर्चाएं बटोरी

भांजी की शादी में सवा दो करोड़ का मायरा लेकर पहुंचे 4 किसान भाई, पिता-भाई नहीं थे, बहन का मायरा भरने पहुंचा पूरा गांव

आपको अभी हाल ही में राजस्थान के एक ऐसे जिले से रूबरू करवाने वाले हैं जिसमें भारतवर्ष के सबसे बड़े मायरे भरे गए हैं और ऐसा एक ही महीने में 3 बार हो चुका है और तीनों बार ही करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं इन मायरो में, नागौर जिले के धनापा गांव मैं 4 किसान भाइयों ने भांजी की शादी में सवा दो करोड़ रुपए का मायरा भरा था, उसके बाद बात करें ,दूसरे मायरे कि तुम नागौर जिले के झाड़ेली गांव मैं भांजी की शादी में 3.21 करोड का मायरा भरा था ननिहाल पक्ष ने, और नागौर जिले का सबसे बड़ा और राजस्थान का का भी सबसे बड़ा मायरा जिसने एक अलग ही मिसाल बनाई है छह भाइयों ने अपने भांजे की शादी में आठ करोड़ ₹100000 का मायरा भरा जोकि राजस्थान का ही नहीं भारतवर्ष का भी काफी बड़ा और ऐतिहासिक मायरा है।

About Krishna Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *