कर्नाटक के इस मंत्री ने अपनी बेटी की शादी में कर दिए 500 करोड़ खर्च और रच दिया एक अलग ही इतिहास

भारतवर्ष में शादियों में पैसे लगाना और शादी को धूमधाम से करना एक अलग ही मिसाल है आपको बता दें कि भारतवर्ष में शादियों का सीजन अभी शुरू हुई है और अभी ही हाल में एक शादी इस कदर फेमस हो रही है कि इस शादी की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है,यह शादी कर्नाटक के एक मंत्री जनाधर रेडी की बेटी ब्राह्मणी की की गई थी, आपको बता दें कि इस शादी में लगभग 500 करोड़ का बजट लगा था जो कि सोचने और समझने में काफी ज्यादा बढ़ा है, अपनी बेटी की शादी करने के लिए जनार्दन रेड्डी ने 500 करोड़ रुपए खर्च कर दिए जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी को अभी कुछ ही समय बीता है, और यह शादी किसी सपने से कम नहीं थी इस शादी की तरफ केवल कर्नाटक राज्य का ही नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया का ध्यान गया था।

दुल्हन ने पहनी 17 करोड की साड़ी और 90 करोड़ के गहने

कर्नाटक के इस मंत्री ने अपनी बेटी की शादी में कर दिए 500 करोड़ खर्च और रच दिया एक अलग ही इतिहास

इस शादी को और भी ज्यादा साही बनाने के लिए जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी के लिए एक ऐसा जोड़ा बनवाया जिसकी कीमत ₹17 करोड थी, इस साड़ी में शुद्ध सोने के तारों का काम किया गया था दुल्हन ने जो गहने पहने थे वह 90 करोड़ रुपए के थे, ऐसी शादी देश में पहली कभी नहीं हुई कोई भी होगी तो चर्चित नहीं हुई ब्राह्मणी की शादी मैं करोड़ों रुपए खर्च करने वाले उनके पिता पूर्व मंत्री रहे हैं कर्नाटक के वैसे आपको बता दें कि मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 2000 केब और 15 हेलीकॉप्टर किराए पर लिए गए थे, बेंगलुरु के सभी 5 और 3 स्टार होटल में करीब 15 सौ कमरे रेडी परिवार के लिए बुक कराए गए थे। आयोजन स्थल पर करीब 3000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे रेडी परिवार के सभी सदस्य राजाओं की तरह तैयार हुए और उन्होंने करोड़ों रुपए के सोने और हीरो के गहने पहने शादी समारोह लगभग 5 दिन चला।

मेहमानों के लिए किया गया खास इंतजाम

कर्नाटक के इस मंत्री ने अपनी बेटी की शादी में कर दिए 500 करोड़ खर्च और रच दिया एक अलग ही इतिहास

पूर्व मंत्री जनाधर रेडी ने इस कदर मेहमानों की व्यवस्था की कि आज भी मेहमान उस व्यवस्था और उस शादी को एक सपना ही समझते हैं, मेहमानों के लिए जनार्दन रेड्डी ने साही थाली तैयारी करवाई गई जिसमें 16 मिठाईयां पर उसे गई थी इतना ही नहीं एंट्री गेट से शादी के होल तक मेहमानों को लेना लाने ले जाने के लिए शाही बैलगाड़ी का इंतजाम भी किया गया था, जिसकी सजावट बहुत ही ज्यादा सुंदर थी, ब्राह्मणी की शादी किसी रोज बिल्डिंग से कम नहीं थी, कपड़ों से लेकर वेडिंग वेन्यूज दुल्हन दूल्हा का मंडप खाना बनाने वाले आइटम यहां तक मेहमानों के रुकने के लिए जो इंतजाम किया गया था वह ऐसा था कि इसे देखकर लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया।

500 करोड़ में हुई रेड्डी की बेटी की शादी

कर्नाटक के इस मंत्री ने अपनी बेटी की शादी में कर दिए 500 करोड़ खर्च और रच दिया एक अलग ही इतिहास

About Krishna Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *