यह नजारा चीन का नहीं बल्कि आपके अपने बिहार का है, ग्लास ब्रिज पर लोगों को देख कांप जाएगी रूह

क्या आपने कभी कांच से बने ब्रिज पर अपना पैर रखा है या फिर कभी भी इसकी शेयर की है, अगर आपने नहीं की और आप करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जगह से परिचित कराने वाले हैं, जो आपको बहुत ज्यादा काम आने वाली है वैसे आपको बता दूं मैं जब भी कांच के ब्रिज का नाम आता है तो दिमाग में बस एक ही विदेशी देश नाम याद आता है, वह है चीन क्योंकि इस तरीके के कारनामे केवल और केवल चीन में ही किया जाते हैं, पर अब आपको चीन जाने की आवश्यकता ही नहीं पढ़ने वाली क्योंकि मैं आपको भारत में ही एक ऐसी जगह से रूबरू करवाने वाला हूं जिसमें आप चीन की इसी तरह की ग्लास ब्रिज का आनंद भरपूर तरीके से अपने भारत में ही ले सकते हैं, तो आइए जानते हैं कौन सी जगह है ग्लास ब्रिज और कैसा दिखता है यह।

बिहार में स्थित है यह कांच का ब्रिज

यह नजारा चीन का नहीं बल्कि आपके अपने बिहार का है, ग्लास ब्रिज पर लोगों को देख कांप जाएगी रूह

आपने कभी कांच के ब्रिज के शेयर नहीं की हो तो अब हम आपको ऐसी जगह से रूबरू करवाएंगे जिसके साथ आप अपने ही देश में कांच के ब्रिज के शेयर कर पाएंगे तो आज हम बिहार की वादियों में आपका स्वागत करते हैं, बिहार की वादियों में बिहार के इंजीनियरों ने एक ऐसे ग्लास के ब्रिज का निर्माण किया है जो बिल्कुल चाइना के ब्रिज के जैसे दिखाई पड़ते हैं, आपको बता दें कि बिहार के नालंदा जिले में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगिरी में पूर्वोत्तर भारत का पहला ग्लास ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है, जो पर्यटकों के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर और काफी ज्यादा जबरदस्त भी होने वाला है, कहां से से बने इस पुल के नीचे की और जब आप देखेंगे तो आपको यह व्यतीत होगा कि आप आसमान में उड़ रहे हो और आपके पैरों के नीचे अब कुछ भी नहीं है और आप अब नीचे गिरने वाले हो।

अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगिरी में बने इस ग्लास बीच की कुछ जबरदस्त बातें

यह नजारा चीन का नहीं बल्कि आपके अपने बिहार का है, ग्लास ब्रिज पर लोगों को देख कांप जाएगी रूह

यह पर्यटक स्थल बिहार के एक छोटे से गांव में जिसे आप कभी भी जाकर उसकी शेयर कर सकते हैं, राजगिरी का ग्लास ब्रिज चीन के हांगझोऊ की तर्ज पर बनाया गया है, आपको बता दें कि दुनिया की कुछ गिनी चुनी जगह पर भी यह कांच के ब्रिज बने हुए हैं, बिहार के राजगिरी में बना यह गिलास का ब्रिज भारत का दूसरा सबसे बड़ा ग्लास ब्रिज बन चुका है जहां जाकर आपको विदेशों की जैसी फीलिंग मिलेगी, कांच का यह पुल 200 फीट की ऊंचाई पर है यह 6 फुट चौड़ा है पुल बहुत मजबूती से बना है इसलिए कांच का पुल होने के बावजूद इस पर 40 लोग एक साथ जा सकते हैं, विदेशों की तरह खूबसूरत यह जगह घूमने के लिए आपको मात्र ₹200 खर्च करने होंगे ग्लास ब्रिज जाने की एंट्री फीस ₹50 हैं जबकि इस पुल पर घूमने के लिए आपको 150 रुपए चुकाने होंगे।

About Krishna Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *