16 साल की जवान लड़की से 65 साल के आदमी ने शादी कर सबको चौंकाया, इस वजह से करनी पड़ी शादी

शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें बनने के लिए हर तरीके की सुख-सुविधा और हर तरीके से 2 लोगों का मिलान होना अति आवश्यक है, जिसमें 2 लोग एक साथ आगे की जिंदगी सुख पूर्वक जीने की उम्मीद रखते हो और आगे चलकर एक दूसरे का साथ निभा सकते हो शादी एक ऐसा बंधन है, हालांकि कुछ शादियां अलग ही किस्म की होती है जिनका मकसद अलग ही होता है इन शादियों में जैसे ही बच्चे होते हैं, वैसे ही दोनों कपल्स एक दूसरे को तलाक दे देते हैं, आज हम भी आपको एक ऐसी लेटिन अमेरिकन देश और ब्राजील देश की शादी से रूबरू करवाने वाले हैं, जहां एक 65 साल की उम्र वाले बुजुर्ग व्यक्ति ने 16 साल की लड़की को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है।

65 साल के इस आदमी ने रचाई 16 की लड़की से शादी

16 साल की जवान लड़की से 65 साल के आदमी ने शादी कर सबको चौंकाया, इस वजह से करनी पड़ी शादी

दुनिया में आपने शादी को लेकर कई तरीके के रिश्ते देखे होंगे जिनमें पति पत्नी अलग अलग तरीके के और अलग अलग किस्म के नजर आते हैं, और कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिनकी उम्र में काफी ज्यादा अंतर भी होता है, अंतर भी आपने कितना देखा होगा ज्यादा से ज्यादा 10 साल 15 साल या 20 साल से ज्यादा नहीं देखा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से वाकिफ कराने वाले हैं, जिसने 65 साल की उम्र में 16 साल की उम्र वाली नाबालिग लड़की से शादी करके एक अलग ही इतिहास रहती है, यह सब सुनकर हर किसी इंसान का हैरान होना तो आप बात बन चुकी है, यह शादी ब्राजील में Araucaria city 65 साल के मेयर हिसन हुसैन देहेनी ने 16 साल की उम्र की लड़की से शादी करके एक अलग ही बवाल खड़ा कर दिया है।

65 साल के मेयर हिसम हुसैन ने खुद से 49 साल छोटी लड़की से शादी रचाई

16 साल की जवान लड़की से 65 साल के आदमी ने शादी कर सबको चौंकाया, इस वजह से करनी पड़ी शादी

मैयर कुछ से 49 साल छोटी सी लड़की से शादी करना एक बहुत बड़ी वजह बन गई थी, जो सीधा भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई है ब्राजील के कानून के मुताबिक 16 साल की लड़कीयों की शादी होना एक आम बात है, आपको बता दें 16 साल की उमर में लड़कियां शादी करके अपना घर बसा लेती है, ब्राजील में लेकिन इसमें उनके माता-पिता की मर्जी होना भी बेहद ज्यादा जरूरी है जिस लड़की से पूरे साथ में शादी की थी, वह शहर की सबसे बड़ी ब्यूटी क्वीन रह चुकी है, लेकिन चर्चे उसकी सुंदरता के नहीं बल्कि इस बात के हैं कि लड़की की मां को उसकी शादी से कितना फायदा हुआ है, लड़की की मां एक साधारण सी नौकरी कर रही थी, मेयर ने लड़की की मां को उनसे शादी करने पर एक बहुत मोटी रकम देने का वादा किया था, इसलिए दोनों ने मिलकर इस प्लान को अंजाम दिया और 16 साल की उम्र में इस नाबालिक लड़की ने 65 साल के बुड्ढे संग शादी रचा ली।

About Krishna Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *