17 साल की उम्र में बनी 6 बच्चों की मां भी नहीं थे खाने के पैसे, सालों तक रही डिप्रेशन में जानिए इस टीवी एक्टर की दर्द भरी जीवन शैली

टेलीविजन इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री जिन्होंने अपनी अच्छी अदाकारी और अपने अच्छे रोल प्ले से लाखों लोगों को काफी लंबे समय तक अपना दीवाना बना कर रखा लोग उनके रोल प्ले और इनकी खूबसूरती दोनों को ही काफी जबरदस्त तरीके से पसंद करते थे आपको बता दे, जब भी कभी इस अभिनेत्री की फोटो सोशल मीडिया पर देखी जाती थी, तो लोगों द्वारा उनकी फोटोस पर निगाहें काफी लंबे समय तक अटक जाती थी वैसे तो यह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि खुद शफक नाज जिन्होंने महाभारत जैसे ग्रंथ में कुंती का रोल प्ले अदा करके लाखों लोगों को अपनी अदाकारी का दीवाना बनाया था, अपने अच्छे और अपने सच्चे परफॉर्मेंस की वजह से इस अभिनेत्री को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था, लेकिन इन दिनों यह अभिनेत्री अपने पुराने दिनों को याद करके काफी मायूस होती हुई नजर आई है।

शफक नाज को याद आए अपने पुराने दिन

अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए शफक ने पिंक विला से कहा था, ‘मैंने और मेरी बहन ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, हम दोनों साथ में आए थे. अगर उस वक्त मेरी बहन मेरे साथ नहीं होती तो मुझे नहीं पता कि मैं मुंबई में सर्वाइव कर पाती, वो मेरी ताकत थी. एक समय ऐसा था जब हमारे पास खाने के भी पैसे नहीं होते थे. हम लोग मास्टरजी (सरोज खान) के पास जाते थे, हम लोग पोहा बनाकर लेकर जाते थे और जब-जब भूख लगती थी तो हम लोग पूरा दिन पोहा खाते थे, हम लोग ऑडिशन भी देने जाते थे, हमने वो पूरा स्ट्रगल देखा है और हमने एक-दूसरे को पूरे समय सपोर्ट किया है, शीजान बहुत छोटा था कैरियर के पुराने दिनों को याद करके शफक नाज रो पड़ी।

17 साल की उम्र में निभाया मां का रोल 6 बच्चों की मां बनकर निभाई अपनी भूमिका

इस बारे में बात करते हुए एक्टर्स ने बताया कि जब मैंने महाभारत में कुंती रोल प्ले को साइन किया तब लोगों ने मेरे से तरह-तरह के प्रश्न पूछे उसे समय मेरे पास और कोई चारा नहीं था, लोगो द्वारा एक्टर्स को काफी अलग किस्म के प्रश्न पूछे गए लोगों ने कहा क्यों आप महाभारत में इतनी छोटी सी उम्र में 6 बच्चों की मां का रोल प्रदर्शित कर रहे हो,कोई भी इतना बड़ा रिस्क लेगा नहीं, टीवी में टाइपकास्ट हो जाते हैं, मैं जब कुंती को देखती हूं तो मैंने कभी उस कैरेक्टर को मां की नजर देखने की कोशिश नहीं, महाभारत मेरे लिए एक इमोशन है, आपको जानकर हैरानी होगी एक्ट्रेस के इस किरदार को लोगों ने काफी ज्यादा लोकप्रियता दिए आज भी इस सीरियल को लोगों द्वारा काफी ज्यादा देखा जाता है।

About Krishna Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *