अनुपमा धारावाहिक ऐसा धारावाहिक है जिसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाता है जिसके चलते शो की टीआरपी भी काफी अच्छी खासी है। शो के सभी किरदारों को फैंस के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन सबको अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली का किरदार काफी ज्यादा पसंद आता है साथ ही लोगों को उनसे काफी प्रेरणा भी मिलती है जिसके चलते यह शो इतने समय से दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो रहा है। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं अनुपमा के उन साड़ी लुक्स की जिससे सभी गृहणियां इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
लाल साड़ी लुक

लाल रंग एक ऐसा रंग है जो सभी स्त्रियों पर जचता है खासकर शादीशुदा ग्रहणियों पर लाल रंग एक अलग ही शोभा निखार देता है। रूपाली गांगुली की लाल साड़ी वाली तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि उन पर यह कितनी ज्यादा खूबसूरत लग रही है। साथ ही साड़ी की सिल्वर बॉर्डर साड़ी को काफी ज्यादा निखार रही है और सिंपल फुल स्लीव ब्लाउज साड़ी की रौनक बढ़ा रहा है जिसके चलते हम कह सकते हैं कि ऐसी साड़ी जो भी ग्रहणी पहनेगी वह बेहद खूबसूरत लगेगी।
गोल्डन सिल्क साड़ी लुक

रूपाली गांगुली की इन तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि सिल्क की गोल्डन साड़ी उन पर कितनी ज्यादा जच रही है साथ ही साड़ी में ब्लैक लाइंस है जो उसके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही हैं। यदि आप सब भी इस साड़ी को काले ब्लाउज के साथ पहनेगी तो वे काफी खूबसूरत लगेगी और लाइट मेकअप के साथ उन पर साड़ी का यह लुक काफी अच्छा निखर कर आएगा। हेयर स्टाइल की बात करें तो साड़ी पर वे बन बना सकती हैं या बाल खुले कर सकती हैं।
ग्रीन बनारसी साड़ी लुक

तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि रूपाली गांगुली के हरे रंग की बनारसी साड़ी का लुक काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है साथ ही उनके हेयर स्टाइल भी लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। हरी बनारसी साड़ी पर उन्होंने हरे रंग का ही ब्लाउज पहना है जो उनके साड़ी लुक को कंप्लीट कर रहा है और बेहतरीन लुक निखर कर आ रहा है। बनारसी साड़ी में यदि गृहणियां हरे रंग को पसंद करती है तो वे उन पर खूब जचेगा और उस साड़ी में भी वे काफी खूबसूरत नजर आएंगी साथ ही हल्का डार्क मेकअप करके वे अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ा हुआ पाएंगी।
ग्रीन ब्लैक कॉम्बिनेशन लुक

तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि रूपाली गांगुली ने ग्रीन और ब्लैक कलर के कॉन्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई है साथ में उनका ब्लाउज भी उनके लुक पर काफी खूबसूरत लग रहा है जिसको देख उनकी तस्वीरों से नजर नहीं हट पा रही है। यदि आप सब भी इस कलर कॉन्बिनेशन को अपनाकर देखेगी तो यह रंग आप पर भी खूब निखर कर आएगा वही हेयर स्टाइल की बात करें तो खुले बाल साड़ी के लुक को और ज्यादा बढ़ा देंगे और लाइट मेकअप के साथ आप सभी इस कॉन्बिनेशन में काफी खूबसूरत दिखेंगी।