वैसे तो लोगों के लिए मायरा बनना एक आम बात हो चुकी लोग इस मेरे को भरने के लिए करोड़ों रुपए कुछ ही क्षण में खर्च कर देते हैं, शादी में मायरा बनने की प्रथा भारत वर्ष में राजस्थान में बहुत ज्यादा देखी जाती है आए दिन राजस्थान के छोटे-छोटे जिलों में यह प्रथा काफी जोरों से आगे बढ़ रही है, अभी हाल ही में शादियों का सीजन जोरों से चल रहा है इसी दौरान राजस्थान के नागौर मैं इस प्रथा को इस कदर बढ़ावा दिया है कि इस प्रथा का यह लंबा चौड़ा मायरा देखकर आप काफी ज्यादा हैरान रह जाएंगे, भांजे की शादी में छह भाइयों ने इस कदर माहिरा बना है कि यह मायरा राजस्थान का ही नहीं बल्कि भारतवर्ष का बहुत बड़ा मायरा है,
6 मामा ने भांजे की शादी में 8 करोड़ का भरा मायरा

वैसे तो मायरा आप सभी लोग जानते होंगे या नहीं जानते हो तो आज हम इस मायरे के बारे में आपको खुलकर बताने वाले हैं, मायरे में होता यूं है कि बहन के बच्चों की शादी होने पर ननिहाल पक्ष की ओर से मायरा भरा जाता है, इस रसम में ननिहाल पक्ष की ओर से बहन के बच्चों के लिए कपड़े गहने रुपए और अन्य सामान दिए जाते हैं, इसमें बहन के ससुराल पक्ष के लोगों के लिए कपड़े और जेवरात आदि सम्मिलित होते हैं, और साथ ही धूमधाम से ननिहाल पक्ष इस प्रथा के साथ अपने बहन के घर जाता है और हिंदू धर्म की पूरी रीति-रिवाजों के साथ इस प्रथा को बढ़ा चढ़ाकर बहन के घर उतारता है, कपड़े और बहनों के अलावा भी करोड़ों रुपए भी सम्मिलित होते हैं, इसी प्रथा को राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में मायरे के नाम से जाना जाता है,
8 करोड़ के मायरे में सम्मिलित है यह सब चीजें

राजस्थान के नागौर जिले के शिवपुरा गांव की यह कहानी काफी ज्यादा चर्चा में आ रही है जहां देखो वहीं पर भांजे की शादी का यह मायरा लोगों के लिए काफी ज्यादा प्रेरणा का स्त्रोत बन चुका है, भांजे की शादी में आठ करोड़ का मायरा बनने वाले ननिहाल पक्ष काफी ज्यादा सुर्खियों में आ रहे हैं, मेहरिया परिवार नागौर के भागीरथ परिवारों में से एक परिवार है इनके यहां पर सरकारी ठेके प्रॉपर्टी और खेती से जुड़ा काम किया जाता है, इनका मुख्य काम तो वैसे खेती का ही बताया जा रहा है, करोड़ों रुपए की संपत्ति और करोड़ों रुपए की कमाई के पीछे ननिहाल पक्ष यानी की मेहरिया परिवार ने अपने भांजे की शादी में 8 करोड़ एक लाख का मायरा पर एक अलग ही फतह हासिल कर ली है।