नागौर मायरा :- भांजे की शादी में 6 भाइयों ने भरा 8 करोड़ का मायरा, सोने-चांदी और नकद के साथ जानिए क्या-क्या दिया

वैसे तो आपने ऐसी ऐसी शादियां देखी होगी जिनमें दहेज प्रथा काफी ज्यादा और काफी बड़े स्तर पर चलती है, और ऐसा हमारे राजस्थान में ही ज्यादा देखने को मिलता है जहां पर हर परिवार और हर कस्बा इस दहेज की प्रथा को काफी ज्यादा बढ़ावा देता है वैसे देखा जाए तो यह दहेज की प्रथा कानूनन अपराध है फिर भी लोग इस प्रथा को बहुत ज्यादा बढ़ावा देते हैं, अभी हाल ही में शादी की इस दहेज प्रथा को लेकर फिर एक बार राजस्थान बहुत ज्यादा चर्चे में आ रहा है अबकी बार हम आपको एक ऐसे कस्बे से परिपूर्ण परिचित करवाने वाले हैं जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, यह खबर राजस्थान के नागौर जिले के शिवपुरा गांव की है जहां पर भांजे का मायरा इस कदर भरा गया कि इसे देखने के बाद आप काफी ज्यादा हैरान रह जाएंगे।

लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में भरा गया मायरा

नागौर मायरा :- भांजे की शादी में 6 भाइयों ने भरा 8 करोड़ का मायरा, सोने-चांदी और नकद के साथ जानिए क्या-क्या दिया

वैसे तो आप आए दिन देखते ही होंगे कि यह मायरा भरने की परंपरा पुरखों से चली आ रही है, और इस परंपरा मैं लोग इतना कुछ कर जाते हैं कि आप इसके बारे में अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे, अभी हम भी आपको एक ऐसी खबर से रूबरू करवाएंगे जिसे देखने के बाद आप भी काफी ज्यादा चौक उठेंगे शादी में मायरा भरने की प्रथा को लेकर राजस्थान का नागौर जिला काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था, पिछले कुछ दिनों में भी राजस्थान का नागौर का एक छोटा कस्बा काफी ज्यादा चर्चा में रहा था क्योंकि पिछले कुछ समय में भी यहां भी एक ऐसा मायरा भरा गया था जो काफी ज्यादा बड़ा और काफी ज्यादा चर्चा में रहा था पर फिर एक बार राजस्थान के नागौर जिले में शिवपुरा गांव को रविवार को मायरा लेकर पहुंचे छह मामा और 6 मामा ने मायरा बनने की इस प्रथा की हद ही पार कर दी आपको यह जानकर हैरानी होगी, कि मायरा भरने की इस प्रथा पर छह मामा ने लगभग 8 करोड का मायरा भर दिया, जिसमें अलग-अलग चीजें अलग-अलग तरीके से बताई गई है आइए जानते हैं।

2.21 करोड़ कैश, 100 बीघा ज़मीन, 1kg सोना मायरा भरा

नागौर मायरा :- भांजे की शादी में 6 भाइयों ने भरा 8 करोड़ का मायरा, सोने-चांदी और नकद के साथ जानिए क्या-क्या दिया

रविवार को 6 भाइयों ने अपने भांजे का इस कदर मायरा भरा की राजस्थान का यह नागौर जिला फिर एक बार काफी ज्यादा सुर्खियों में आ रहा है छह भाइयों ने अपने भांजे की शादी में 8 करोड रुपए का मायरा करा यह जब थाली में केस ज्वेलरी लेकर पहुंचे तो लोग हैरान रह गए मामला जिले से 30 किलोमीटर दूर शिवपुरा गांव का संभवत यह सबसे बड़ा मायरा भी माना जा रहा है, मायरा कुल 8 करोड ₹100000 का भरा गया था, जिसमें 2.21 करोड़ कैश, 1 किलो सोना, 14 किलो चांदी और 100 बीघा जमीन दी गई थी साथ ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली भर के गेहूं दिया गया था.

भांजे की शादी में भरा 8 करोड़ का मायरा

नागौर मायरा :- भांजे की शादी में 6 भाइयों ने भरा 8 करोड़ का मायरा, सोने-चांदी और नकद के साथ जानिए क्या-क्या दिया

About Krishna Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *